आखिर सोनू सूद की किस बात ने सबसे ज्यादा लोगों का मन मोहा?

सोनू सूद

आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में जिस तरह सोनू सूद ने मसीहा बनकर लोगों को उनके घरों तक पहुचाने में मदद की वो काबिले तारीफ़ है।

उनकी मदद के साथ साथ लोगों ने उनके ट्वीट्स की भी भरपूर प्रसंसा की। खासकर उनके आत्म विस्वास को।

आइये देखते हैं वो कौन से टवीट हैं जो लोगों में खासी चर्चा का विषय रहे।

इसमे सोनू किसी से कितने आत्मविश्वास से कह रहे हैं कि कल की चाय तू तेरी चाय अपने घर पियेगा।

जरा इस ट्वीट पर भी गौर करें।

सोनू सूद के इसी आत्मविश्वास और जज्वे के लोग दीवाने हो गए। किसी ने उनकी तुलना शक्तिमान से की तो किसी ने उन्हें अगला रजनीकांत से कर दी। जरा देखिये किस तरह ट्वीट में बोल रहे हैं कि कल तू घर का खाना खायेगा।

आज के दौर में सोनू सूद जैसे लोगों की प्रासंगिकता

ये सच मे सोचनीय है अगर हमारे समाज मे सोनू सूद जैसे बहुत से लोग हों तो हमारा देश किसी भी महामारी या आपदा से कितनी सहजता से जीत सकता है।

जो काम सोनू जी ने किया अगर यही काम हमारे सांसदों और दूसरे सम्पन्न लोगो ने किया होता तो जाने कितनी जाने बच सकती थी जो सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए।

हम सोनू सूद को उनकी लंबी आयु और सफलता की कामना करते हैं।

2 thoughts on “आखिर सोनू सूद की किस बात ने सबसे ज्यादा लोगों का मन मोहा?”

  1. Thank you for sharing excellent informations. Your web site is very cool. I am impressed by the details that you¦ve on this site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this website page, will come back for extra articles. You, my pal, ROCK! I found just the information I already searched everywhere and simply could not come across. What a perfect site.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/therepub/public_html/wp-includes/functions.php on line 5309