
कोई भी त्योहार आते ही चाइनिज प्रोडक्ट के बहिष्कार का सिलसिला शुरू हो जाता है. हर कोई केहना शुरू करता है कि चाइनिज products नहीं खरीदना है. पर क्या ये संभव है जबतक की हम alternative products खुद ना बनाने लगें?
बोलते हुए दुख हो रहा है कि ना चाहते हुए भी मुझे इस दिवाली पर चाइनिज lights खरीदनी पड़ी. कई दुकान पर गया और made in India lights दिखाने को बोला.
पहली बात इंडियन lights थी ही नहीं और अगर थी भी तो lights नहीं बस formality थीं. मजबूरी मे चाइनिज lights खरीदना पड़ा क्योकि मुझे सार्वजनिक स्थल के लिए भी lights खरीदना था.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हमारे इंजीनियर इतने भी काबिल नहीं की एक छोटा सा pcb बना पाएं? जिसमे मल्टिपल glow modes हों? 🤔
ये इतना मुस्किल है? ये सच में शर्म की बात है.
आप इस बारे में क्या सोचते हैं कमेंट करके बताए 🙏