
आज कल ट्विटर युद्ध का क्षेत्र बन गया है. आये दिन सेलिब्रिटी एक दूसरे से भिड़ेते नजर आते हैं. आज कल जाने माने Zee news के पत्रकार सुधीर चौधरी और एक बाम पंथी विचारधारा के पत्रकार के बीच ट्विटर जंग छिड़ी हुयी है.
अरनव गोस्वामी पर केस के बाद सुधीर चौधरी ने एक शो किया था कि क्या पत्रकारिता छोड़ने का समय आ गया है. इस पर एक पत्रकार अभिषेक ने उनकी चुटकी ले ली फिर देखिए कैसे एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला शुरू हुआ.
जवाव में सुधीर चौधरी ने क्या कहा ये भी देखिए.
जवाव में अभिषेक बक्शी ने सुधीर चौधरी को पत्रकारिता छोड़ कर Stenographer की जॉब करने की सलाह दी. इस पर सुधीर चौधरी भड़क गए और बोले कि कहीं भी जॉब करू मालिक मालिक ही रहेगा और नौकर नौकर. इससे आगे बढ़ते हुए उन्होने ये तक कह डाला कि इससे जादा तुम्हारे बारे में बोलू इतनी तुम्हारी औकात नहीं. आप भी पढ़ें
ट्विटर की इस जंग पर आप भी अपने विचार कमेंट करके बताए.