आज आप जानिए नरेंद्र मोदी के बारे में 10 अनोखी बातें। यह बातें शायद ही किसी को पता होंगी।
नरेंद्र मोदी जी को कौन नहीं जानता. उनको दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है.
- नरेंद्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
- मोदी के पिता जी की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी यह बात आपको पता है लेकिन सन 1956 के दौरान भारत-पाक युद्ध के दौरान गुजर रहे फौजियों को फ्री में चाय पिलाई थी।
- नरेंद्र मोदी बचपन में एक्टिंग, वाद विवाद और नाटकों में भाग लेकर पुरस्कार जीते थे। वेएनसीसी में भी शामिल हुए थे।
- बचपन से ही नरेंद्र मोदी साधुओं से प्रेरित होकर सन्यासी बनना चाहते थे। उन्होंने स्कूल के बाद घर छोड़ दिया और फिर वह आश्रमों में घूमने लगे।
- साधुओं के साथ मोदी जी ने काफी महीने गुजारे।और फिर 2 साल बाद वह हिमालय से लौटकर आए। और उन्होंने सन्यासी जीवन त्याग कर देश के लिए जीवन समर्पित करने का फैसला किया।
- कोई भी काम करने से पहले नरेंद्र मोदी जी अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। चुनाव में जीत मिलने के बाद केंद्र मोदी जी ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया।
- संघ में नरेंद्र मोदी ने अपने कुर्ते की बाँह छोटी करवा ली ताकि वह जल्दी मैला और खराब नहीं हो। फिर यह मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया।
- नरेंद्र मोदी ने गुजराती भाषा में हिंदुत्व से संबंधित कई लेख लिखे हैं।
- पतंगबाजी में भी नरेंद्र मोदी काफी माहिर है। नरेंद्र मोदी पतंगबाजी में कईयों की पतंग काट देते हैं। पतंगबाजी का शौक उन्हें शुरू से ही है।
- नरेंद्र मोदी जी सब भाव से आशावादी हैं। वह अपने भाषणों में कई बार अनोखी अनोखी बातें करते हैं।
Great modi