👉जाने कैसे होता है आपका एटीएम (ATM) कार्ड फ्राड और पैसे निकल जाते हैं
• अगर आप अपना एटीएम पिन नंबर किसी को बताते हैं या किसी को पता लग जाता है तो वह आपके एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
• अगर आपने अपना एटीएम पिन अपने मोबाइल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर रखा है। तो है-कर (Hac*ers) आसानी से आपके एटीएम का PIN पता लगा सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं ।
• अगर आप एटीएम यूज़ करते वक्त अपना पैसा निकाल कर कैंसिल(cancel) का बटन नहीं दबाते हैं और ATM आपसे कुछ और टास्क करने के बारे में पूछ रहा होता है एसे में कोई दूसरा व्यक्ति आपके कार्ड को इस्तेमाल कर सकता है ।
• अगर आपने अपना एटीएम पिन कार्ड के ऊपर लिखा है।और वह गुम हो जाए और किसी को मिल जाए तो वह आपके पैसे निकाल सकता है।
• अगर आपके पास कोई कॉल आती है। जिसमें आपको पैसे जीतने और लॉटरी लगने के लिए कहा जाता है।और आपसे आपका एटीएम नंबर और पिन मांगा जाता है।और आप दे देते हैं तो आपका कार्ड हैक को जाता है और आपके सारे पैसे हैं वह निकाल सकता है।
• अगर आपने एटीएम को यूज करके कोई भी पेमेंट निकाली है। और उसकी रसीद वहीं पर डाल दी तो उस रशीद के द्वारा आपके कार्ड की कुछ बेसिक जानकारी (Information) किसी को मिल जाती है बाद में वो उस information का इस्तेमाल करके फोन से या ईमेल से आपसे कुछ और जानकारी लेने की कोशिश कर सकता है । अगर वो इसमे सफल हो जाता है फिर आपके सारे पैसे निकाल लिए जाते हैं।
• फ्रॉड (ATM Fraud) करनेवाले आपसे फोन करके या ईमेल करके कोई प्राइस जीतने जैसे लालच देकर आपसे आपके कार्ड के बारे में जरूरी जानकारी हासिल करके आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें 👉 अपनी बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये?
ये भी पढ़ें 👉 कार क्यों लगती है आग? हो जाएं सावधान
• अगर आप फ़ेक वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग या रिचार्ज करते हैं। एसी वेबसाइट बहुत सस्ते पैसों में कोई प्रोडक्ट डिलीवरी करने का प्रॉमिस करती है और आप अपनी कार्ड डिटेल्स उस वेबसाइट (Fraud Website) पर डाल देते हैं वो वेबसाइट उस जानकारी से आपके कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते हैं ।
• इंटरनेशनल वेबसाइट RBI द्वारा Regulate नहीं होती हैं । इसलिए अक्सर इंटरनेशनल वेबसाइटस पर शॉपिंग करने पर OTP नहीं आता है. ऎसे में अगर किसी को सिर्फ आपके कार्ड की Information ही मिल जाए तो आपकी जानकारी बिना आपके कार्ड से शॉपिंग की जा सकती है और आपके पास कोई OTP भी नहीं आएगा
• अनेकों बार यह भी देखा गया है कि पहले ही एटीएम को हैक करके रखते हैं।जैसे कि कार्ड डिटेल्स कॉपी करने वाली एक डिवाइस पहले से ATM में लगी होती है और जैसे ही आप अपना कार्ड वहां पर स्वाइप अप करते हैं।और पिन डालते हैं तो आपका पिन और कार्ड डिटेल्स कॉपी कर लिया जाता है। और आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं।
अगर आपने की Genuine Website पर भी अपने कार्ड की डिटेल्स डाली है और कार्ड डिटेल्स को बाद में Remove या डिलीट नहीं किया है और वेबसाइट से logout भी नहीं किया है. ऎसे में क्योकि वेबसाइट कई ऑनलाइन सर्वर से जुड़ी होती है. अगर किसी वेबसाइट का सर्वर की हैकिंग का शिकार हो जाता है तो आपके कार्ड की जानकारी को Access किया जा सकता है इसलिए Genuine Websites से भी कार्ड details हटा दें और वेबसाइट से logout भी जरूर करें.
👉ATM FRAUD होने से कैसे बचाएं जानिए उपाय।
• आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन कभी भी किसी को नहीं बताना है।और ना ही किसी को दिखाना है। हमेशा एटीएम में पिन बड़ी ही सावधानी से डालें आपको कोई देख नहीं रहा हो। इससे कोई भी व्यक्ति आपके एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
• आपको बाहर से आने वाली किसी भी कॉल पर विश्वास नहीं करना है।और किसी को भी अपना एटीएम नंबर और एटीएम पिन नहीं देना है। इससे आपके पैसे वह निकाल लिए जाए सकते हैं।
• आपको एटीएम से निकाली गई रशीद को अपने पास रखना है या उसको कहीं डस्टबिन में फाड़ कर फेंकना है। उसको कहीं पर भी ऐसे ही नहीं फेंकना है। क्योंकि उस रसीद में आपकी काफी सारी निजी डिटेल्स (detail)होती है। इससे आपके एटीएम कार्ड को हैक करके पैसे निकाले जा सकते हैं।
• आपको हमेशा ATM से पैसे निकालने के बाद उस पर कैंसिल ( cancel) का बटन दबाएं । इससे आपका कोई भी काम प्रोसेस वर्किंग में नहीं हो और आप के एटीएम से कोई भी पैसा नहीं निकाल सके।
• आपको कभी भी अपना एटीएम पिन अपने मोबाइल नंबर या अपनी जन्मतिथि के आधार पर न रखें। इससे है कर जल्दी ही आपके कार्ड को हैक करके पैसे निकाल लेते हैं। पिन हमेशा अलग और डिफिकल्ट रखना चाहिए।
• अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं पर खो जाए है या गिर जाता है। आपको मिलता नहीं तो ऐसी स्थिति में आप अपना एटीएम को तुरंत ही ब्लॉक करवा दें वरना आपके पैसे को निकाला जा सकता है के द्वारा।
• आपको हमेशा एटीएम पिन एटीएम मशीन में लगाते हुए अपने हाथ को दूसरे हाथ के ऊपर और एटीएम पिन को छुपाकर भरना चाहिए। ताकि ATM PIN किसी को पता ना लगे और आप का एटीएम कार्ड FRAUD ना हो।
• अगर आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड का यूज करते हैं।तो आपको एटीएम कार्ड के ऑल इंफॉर्मेशन डिलीट कर देनी चाहिए ताकि वह इंफॉर्मेशन किसी दूसरे के हाथ में लगे और आपके पैसे सुरक्षित रहे।आपका एटीएम कार्ड हैक नहीं हो।
• आपको हमेशा अपने एटीएम कार्ड के साथ अपना फोन नंबर लिंक आवश्यक हो जिससे पता लग जाए कि आपके अकाउंट से कितने पैसे निकले हैं और इससे हैक होने से बचा जा सकता है। इसमें पैसे एटीएम से निकले पर उनका मैसेज आएगा।
अगर आपके कार्ड में इंटरनेशनल बैंकिंग एक्टिवेट है तो अपनी नेट बैंकिंग प्रोफाइल में जाके या अपनी बैंक को कॉल करके इंटरनेशनल बैंकिंग Deactivate करा दें.
किसी भी Non-Trusted website पर अपने कार्ड की डिटेल्स ना डालें
👉 अगर आपका एटीएम कार्ड हैक हो जाता है तो क्या करें?
• अगर आपका ही टीम का डेट को हो जाता है तो सबसे पहले आपने बैंक सर्विस फोन करके अपने कार्ड को ब्लॉक करवाएं|
• ऐसी स्थिति में आपको पुलिस वह बंक शाखा प्रबंधक को बताना चाहिए।