एक विडियो वायरल है जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक किसान पुलिस द्वारा लगायी वेरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश करता है और ट्रैक्टर पलट जाता है जिसमे उसकी जान चली जाती है.
ट्विटर पर सलमान निज़ाम ने #RubikaLiyakat को tag करते हुए पोस्ट किया कि “सब याद रखा जाएगा” साथ ही उसने मृतक किसान का Photo भी डाला.
विडियो में क्लियर है कि कैसे अति उत्साहित होकर शख्स ने सड़क खाली करने के मकसद से तेज़ गति से ट्रैक्टर से टक्कर मारी और ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
इसके जवाव में Rubika Liyakat ने भी reply किया कि “होशियारी आज नहीं सलमान साहब. ये पूरा एजेंडा याद रखा जाएगा करतब दिखाते हुए इस शख्स की जान गयी है” ट्विटर पर इस तरेह की बहस आम हो गयी है. आप थ्रेड में और भी कमेंट पड़ सकते हैं
इसी बीच अंकुर आर्य ने एक और विडियो अपलोड कर दिया जो कि घटना के तुरंत बाद का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जब किसान उसके नीचे था तब का विडियो बताया जा रहा है.
दोनों विडियो देखने के बाद ये स्पष्ट हो जाता है कि ये एक हादसा था ना कि पुलिस की गोली से किसान की मौत हुयी.
विदित हो कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से एक पोस्ट में इसी किसान का Photo डाल कर यह आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने इस किसान की गोली मारकर हत्या की है
यहां देखने की बात ये है कि इस दुखद घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है अगर घटना का विडियो ना होता तो शायद इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार साबित भी किया जा सकता था. The Republic News इस घटना से व्यथित है पर इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराए जाने का समर्थन नहीं करता