
चीनी कंपनीयों के products के boycott के बीच Jio के मालिक मुकेश अंबानी और गूगल के CEO सुंदर पिचयी ने चीनी मोबाइल कंपनीयों की कमर तोड़ने की तैयारी कर ली है. जल्द ही जीओ और गूगल मिलकर भारत में सस्ता और अच्छा फोन लांच करने की तैयारी कर रहे हैं. जो भारतीयों को चीनी कंपनीयों के मोबाइल का बेहतर विकल्प प्रदान करेंगे.
दिल्ली में हुई 43 AGM में मुकेश अंबानी ने एलान किया कि गूगल ने रिलायंस जीओ मे 33000 करोड़ Investment करने का एलान किया है. दोनों बड़ी कंपनी मिलकर एंड्राइड बेस्ड किफायती फोन लांच भारत में लांच करेंगी. ये खबर सुनने के बाद भारतीयों मे खुसी की लहर दौड़ गई जबकि चाइनिज कंपनीयों में खलबलि मच गई.