
सोनू सूद आज कल अपने fans में बहुत लोकप्रिय हैं. खासकर वो जिस तरह से ट्वीट का reply करते हैं वो कमाल का होता है
अभी एक व्यक्ति ने बहुत मधुर आवाज में सोनू सूद के लिए गाना गाया. गाना भी बहुत बहुत अच्छा गाया. उनकी आज किशोर कुमार से मिलती है. पहले आप वो गाना सुनिए.
आप देख सकते हैं कि सोनू ने Reply मे कहा कि “इतना अच्छा गाओगे तो घर से मुम्बई उठा लाऊंगा और फिर जाने भी नहीं दूंगा. भेज सकता हूं तो ला भी सकता हूं”

विदित हो कि corona के इस मुस्किल समय में sonu sood ने हज़ारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया है और अभी भी पहुंचा रहे हैं.