आपकी बाइक अच्छा माइलेज दे इसके लिए आप नीचे दी गयी बातो का ध्यान रखना चाहिए.
1-संभव हो तो हमेशा आपको BS6 इंजन की बाइक लेनी चाहिए| इनका इंजन काफी अच्छा और सॉफ्ट आता है जिसके कारण माइलेज बाइक ज्यादा देती है|
2- हमेशा बाइक के टायर में हवा स्थान के अनुसार होनी चाहिए|अगर टायर में हवा स्थान के अनुसार नहीं होगी तो बाइक माइलेज कम देगी| समय समय पर बाइक के पहियों की हवा चेक कराते रहें. हवा कम होने से पहिए पर घर्षण जादा लगता है जिससे इंजिन को जादा काम करना पड़ता है और माइलेज कम हो जाता है.
3- हमेशा अपनी बाइक की चैन को टाइट रखें|अगर बाइक की चैन टाइट नहीं होगी तो इंजन की फोर्स टायर तक कम पहुंचती है इसी कारण बाइक माइलेज काफी कम देती है|
4-हमेशा बाइक की रेस को धीरे-धीरे या कंटिन्यू दबाएं या घुमाएं. अगर आप बाइक की रेस को तेजी से दबाते हैं तो यह असर माइलेज पर भी दिखाता है|
5-हमेशा अपनी बाइक को मीटर में दिखाई गई 51 इकोनॉमी Economy स्पीड के अनुसार चलाएं| इससे आपकी बाइक का माइलेज बढ़ जाता है|यह स्पीड 30 से 40, 40 से 50 या 40 से 60 तक हो सकती है
6-हमेशा बाइक की सर्विस टाइम टू टाइम करवानी चाहिए |इसमें माइलेज का फर्क आपको देखने को मिलेगा| इससे माइलेज बढ़ता है|
7- हमेशा बाइक के गियर को सही से शिफ्टिंग करना चाहिए | चढ़ाई पर पहले या दूसरे गियर का इस्तेमाल करें और Unnecessary क्लच का इस्तेमाल करने से बचें. अगर गियर सही से शिफ्टिंग नहीं होता है तो माइलेज का फर्क आपको देखने को मिलेगा|
8-अच्छी कंपनी का मोविल ऑइल इस्तेमाल करें.
माइलेज बढ़ाने की मैकेनिक की ट्रिक
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेटिंग जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है| अगर आप अपनी बाइक बाइक की माइलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो यह 100% काम करेगी|
- इसके लिए आपको अपनी बाइक के साइलेंसर के पास लगा गोल और थोड़ा लंबा प्लग ओपन कर लेना है या निकाल लेना है |
- अब उस प्लग के आगे देखना है कि कि वह आगे से कैसा है|अगर वह आगे से काला आपको मिलता है तो यह ठीक नहीं है| इसके लिए आपको अपनी बाइक में कार्बोरेटर की तरफ जाकर देखना है |वहां पर आपको तीन बिल्कुल छोटे-छोटे स्क्रू मिलेंगे
- अब आपको करना ये है कि जो आगे की तरफ फर्स्ट और सेकंड है|उसको बाइक ऑन करके दोनों को टाइट कर देना है |इससे आपकी बाइक की RPM और एयर और इसके साथ-साथ आवाज भी बढ़ जाएगी और फिर आपको फर्स्ट स्क्रू वैसे ही कर देना है, जैसे कि पहले था और जो सेकंड वाला है उसको आप उतना ही लूज कीजिए यानी ढीला कीजिए जितने तक आपकी बाइक बंद नहीं होती है
- जिससे आपकी बाइक 70 से 80 की माइलेज लंबे सफर तक देगी और छोटे सफर में 65 से 70 दे देगी यह 100% वर्किंग सेंटीग है और जो मैकेनिक है वही यही काम करता है| आप यह मैकेनिक का काम अपने घर पर कर सकते हैं|
👉अगर आपकी बाइक काफी धुआं देती है जैसे कि काला धुआं सफेद धुआं आदि अगर आपकी बाइक किसी भी तरह का ज्यादा धुआं देती है|तो आप उसे मैकेनिक के पास जाकर ठीक करवाएं इसी कारण से आपकी बाइक है वह माइलेज भी काफी कम देती है यह टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है बाइक के अंदर तो इसे मैकेनिक के पास जाकर ही ठीक करवाएं|
👉अगर आप नई बाइक खरीदते हैं तो बाइक माइलेज ज्यादा नहीं देती है इसका यही कारण है कि जैसे जैसे आप की पहली दूसरी और तीसरी सर्विस होती जाएगी बाइक अपने आप ही माइलेज जाता देती जाएगी| तो तभी आप को ध्यान रखना है कि आप बाइक की सर्विस टाइम टू टाइम किलोमीटर के हिसाब से अपनी बाइक की सर्विस करवाते रहें|ताकि आपकी बाइक माइलेज सही से और ज्यादा माइलेज दे नई बाइक कभी भी ज्यादा माइलेज नहीं देती कंपेयर टू पुरानी बाइक तो ज्यादा माइलेज के लिए आपको टाइम टू टाइम सर्विस भी करवानी होती है|
👉बाइक का जो भी पार्ट सही से वर्क नहीं कर रहा है|इंजन से रिलेटेड तो आप उस पार्ट को चेंज या उसको मैकेनिक के पास ठीक करवाना चाहिए| इससे आपकी बाइक ज्यादा माइलेज देगी|जो कि इस आर्टिकल में लिखी गई है| वह सभी बाइकों पर वर्किंग है| यानी सभी बाइक पर काम करेगी सौ परसेंट 100% यह उपाय या सेटिंग्स किसी एक बाइक के लिए नहीं है|अगर आप बाइक को मॉडिफाई यानी टायर बड़े करवाना बाइक की लंबाई बढ़ाना और साइलेंसर छोटा बड़ा करवाना आदि इस तरह का कोई भी आप काम करते हैं|तो बाइक माइलेज कम देती है|
👉आपको अपनी बाइक की तेल टंकी को भी साफ रखना है |इसमें किसी भी तरह का कचरा नहीं होना चाहिए| इसके लिए एक तेल और तेल टंकी को खोल कर इसमें हवा मरवा सकते हैं|
हमें आशा है कि इस आर्टिकल में जो भी उपाय कारण और सेटिंग्स बताई गई है|वह आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हुई होंगी और और यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आया होगा|
Pingback: कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान. कार में आग लगने के कारण और बचाव – The Republic News