
देश में हर 3 महीने में एक नया आंदोलन जन्म लेता है. आज कल किसान आंदोलन चल रहा है.
आंदोलन का सही समय?
किसी भी आंदोलन का सही समय वो होता है जब किसी बिल को लागू किया जाता है. फिर उसके रिजल्ट्स आने में 1-2 साल का समय लगता है. अगर इतने टाइम में कुछ गलत रिजल्ट्स आते हैं तो आप आंदोलन करो मै भी साथ दूंगा. पर कोई बिल पारित होने से पहले ही उसका विरोध करने लगना बिल का नहीं सरकार का विरोध करना है और ये देश विरोध भी है.
पहले वाला bill अच्छा था? 🤔
यहां एक सवाल ये भी उठता है कि अगर वर्तमान बिल गलत है तो क्या पहले वाला बिल अच्छा था? 🤔 अगर अच्छा था तो हर साल हज़ारों किसान सुसाइड क्यो करते थे? 🤔. अगर कुछ बदलाव नहीं किया जाएगा तो किसानों हालत अच्छी कैसे होगी??