पंचायत चुनाव। सारी जानकारी । कई प्रत्याशी मुस्किल में पड़ गए

देखिए कौन बनेगा ग्राम प्रधान UP?
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण जानकारी।

👉 यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण बदलाव:

• यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा अबकी बार 84लाख नए वोटर आए हैं यानी कि 84 लाख नए व्यक्ति वोट देंगे। हर साल वोटर यानी वोट देने वाले बढ़ते हैं| पहले तो इसमें काफी ज्यादा वॉटर आए थे परंतु जब घर घर जाकर सर्वे किया गया तो और जो रियल वोटर यानी जो मत देने के लिए योग्य और मत देने के लिए (जीवित) है  वह 84 लाख हुए।

• यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में कोई भी मनमाना खर्चा नहीं कर सकता। हर एक उम्मीदवार को एक एक रुपए का हिसाब सरकार को देना होगा। क्योंकि वोट के लालच में आकर उम्मीदवार लोगों को खिलाते पिलाते आदि काम करते हैं जिसमें मनमाना खर्चा किया जाता है। इसलिए मनमाना खर्चा को रोकने के लिए सरकार ने एक लिस्ट जारी की है उसके अनुसार ही उम्मीदवार इतना खर्चा कर सकते हैं।अगर कोई भी उम्मीदवार तय खर्चे से ज्यादा खर्चा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अनेकों बार देखा गया है कि पैसों से वोट या मत खरीदने का कोशिश की जाती है।

खर्चा लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

•  प्रधान पद    30,000/रुपए-खर्च
•  बी सी डी   25,000/रुपए-खर्च
•  वॉड मेंबर   5,000/-खर्च
•  जिला पंचायत सदस्य   75,000/रुपए-खर्च
•  ब्लाक प्रमुख   75,000/रुपए-खर्च
•  जिला पंचायत अध्यक्ष   2 लाख रुपए खर्च

• सरकार ने यह लिस्ट यूपी चुनाव के लिए निकाली गई है इसके हिसाब से ही उम्मीदवार को खर्चा करना होगा और हर एक रुपए का हिसाब सरकार को देना है होगा।

👉 यूपी चुनाव आरक्षित सूची फरवरी महीने में आएगी। और अधिक जानने के लिए नीचे देखें।

• यूपी चुनाव में फरवरी में आरक्षित सूची आएगी। इसलिए फरवरी महीने में चुनाव नहीं होंगे ।बल्कि चुनाव मार्च के महीने में होंगे। यूपी चुनाव में आरक्षित सूची की फिक्स (fix) डेट(Date) 15 फरवरी है

👉25 जनवरी को यूपी चुनाव में नए मतदान सूची आएगी ।


जानिए आप कैसे अपने मोबाइल से नए मतदान सूची देख सकते हैं?

अब फ्री डाउनलोड करें मतदान सूची अपने मोबाइल से।

• यूपी चुनाव नए मतदान सूची आप देख सकते हैं वह अपने मोबाइल से।

•यूपी चुनाव में नए मतदान सूची में कोई भी चीज गलत है तो आप अपने मोबाइल से ही ठीक कर सकते हैं। जैसे कि नेम(Name) , एज(Age) , फोटो(Photo) आदि।

👉जानिए यूपी चुनाव मैं मतदान सूची को एडिट कैसे करें ?अपने मोबाइल से  घर बैठे।

• इसके लिए आपको सरकारी वेबसाइट(website) पर जाना होगा।

•सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट जो कि NVSP.in

•ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर आप लोग अपने नए मतदान सूची अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी घर बैठे।

•इस वेबसाइट की मदद से आप नए वह पुरानी मतदान सूची को एडिट कर सकते हैं यानी अगर आपका कोई भी चीज गलत हो गया है। तो आप उसको ठीक कर सकते हैं ।इसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए।

👉आरक्षित सूची के महत्वपूर्ण सूचनाएं।

• आरक्षित सूची की तस्वीर 15 से 20 तारीख के बीच में साफ हो गई । यानी आरक्षित सूची 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी के बीच में आएगी।

• अबकी बार भी पिछले साल की तरह नए सिरे से आरक्षित सूची को पेश किया जाएगा इस पर कंटिन्यू काम चल रहा है।यह फरवरी के महीने में आएगी।

👉 यूपी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए क्या-क्या काबिलियत होनी चाहिए?

•ग्राम पंचायत प्रधान बनने के लिए आपको दसवीं पास होना जरूरी है ।अगर आप आठवीं पास नहीं है। तो आप ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए उम्मीदवार खड़े नहीं हो सकते।

• ग्राम प्रधान मने के लिए आपकी  उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए

• ग्राम प्रधान केवल 5 साल के लिए आप बन सकते हैं।

• ग्राम प्रधान उम्मीदवार होने के लिए आप पर कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

👉 ग्राम प्रधान बनने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

• उम्मीदवार का आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे उनका नाम, पता और जन्मतिथि अनिवार्य है।

•उम्मीदवार का पोलिस वेरिफिकेशन(verification) होनी चाहिए इससे पता लगता है कि उम्मीदवार का कोई अपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

👉 ग्राम पंचायत मेंबर बनने के लिए क्या होना जरूरी है?

• ग्राम पंचायत मेंबर बनने के लिए आपको 8 क्लास पास होना अनिवार्य है।

• ग्राम पंचायत मेंबर बनने के लिए उसका आधार कार्ड भी होना आवश्यक है। जिससे उसका नाम पता जन्मतिथि जिससे वेरिफिकेशन (verification) हो सके।

• ग्राम पंचायत मेंबर बनने के लिए कोई भी आपका अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

👉 यूपी ग्राम पंचायत चुनाव कुछ सप्ताहों के बाद शुरू होने वाला है। इसलिए सभी  लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुत से लोग ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत मेंबर बनने के लिए इच्छुक है।

• सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिसके कारण मनमाना खर्चे को रोका जा सकेगा ।और इससे सत्य मत आएगा। और जल्द ही यूपी में आरक्षित सूची को दर्शा दिया जाएगा। कुछ समय के बाद चुनाव डेट फिक्स कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *