👉 POCO ने अपना नया और कमाल का फोन किया लॉन्च। क्या आपने देखा? अगर नहीं तो अब देखिए।
👉 POCO ने अपना नया ब्रांडेड फोन लांच कर दिया है। जो कि POCO M3 है। आज जानिए इस की खूबियां, कीमत और कुछ इसके बारे में खास बातें।
POCO M3
• इस फोन का स्क्रीन(screen) साइज 6.53 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ है। इस स्क्रीन में आपको पिक्चर और वीडियो क्वालिटी(quality) काफी अच्छी देखने को मिलेगी। इस फोन की स्क्रीन ( NOT DROP DISPLAY) हैं।
• POCO M3 में 6GB रैम(RAM) और 128GB (RAM) मेमोरी मिलती है। इस फोन में आप बडे और ज्यादा हाई क्वालिटी के एप्स चला सकते हैं।मेमोरी ज्यादा होने के कारण इस फोन में आप काफी सारी चीजों को स्टोर(Store) कर सकते हैं। और इस फोन की स्टोरेज(storage) जल्दी ही फुल नहीं होगी।
• इस की बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है।इतनी बड़ी बैटरी आपको जल्दी से अन्य फोन में देखने को नहीं मिलती है।इस फोन को चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक इसको आप लगातार यूज(use) कर सकते हैं।
• POCO M3 में आपको पीछे(back) का कैमरा 48mp main camera + 2mp Marco camera + 2mp Depth camera का मिलता है। इस फोन में आपको सामने का कैमरा 8mp का मिलता है। इस में कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। खासकर पिछला कैमरा काफी अच्छा है। आगे का कैमरा भी अच्छा मिल जाता है।
• इस फोन में सेक्यूरी (security) के लिए फिंगरप्रिंट (fingerprint) और फेस लॉक(face unlock) मिलता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट साइड बटन पर होता है जो कि देखने और यूज करने में काफी अच्छा है। इसके साथ फेस लॉक भी है। फेस लॉक का एक्सपीरियंस(experience) काफी अच्छा है।
• POCO M3 में ऑडियो के लिए डुएल (duel) स्पीकर मिलते हैं। (0.8cc – ए्नॉलेजमेंट साउंड चैंबर) । इस में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इस फोन की ऑडियो क्वालिटी का एक्सपीरियंस काफी अच्छा है।
• POCO M3 में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
OTHER SPECS
Height :- 162.3 mm
Widht:- 77.3 mm
Thickness:- 9.6 mm
weight :- 198 mg
• इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है।इससे आपको किसी भी तरह की ऐप या गेम चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और फोन हैंग(hang) नहीं होगा।
• POCO M3 आपको फास्ट(fast) चार्जिंग(charge) मिल जाता है। इस फोन में फास्ट चार्जर 18 वाट का है। इस फोन का फास्ट चार्जर C टाइप केबल है।
POCO M3 की फोन की कीमत
6GB RAM + 64 GB ROM 10,999 rs
6 GB RAM + 128 GB ROM 11,999 rs
👉 इस फोन के बारे में कुछ खास बातें
- इस फोन में काफी बड़ी बैटरी मिलती है। जो काफी अच्छी बात है।ज्यादा बड़ी बैटरी की हमें काफी आवश्यकता होती है। यह उस आवश्यकता को पूरा कर सकती है। POCO M3 में रैम (RAM) और रोम (ROM) काफी ज्यादा मिलती है। इस फोन ज्यादा में RAM के कारण बड़े ऐप और गेम्स को काफी आसानी से चला सकते हैं। और ज्यादा रोम (ROM) के कारण काफी कुछ इस फोन में हम स्टोर कर सकते हैं। POCO M3 का डिजाइन काफी ही अच्छा है ट्रिपल लेयर कैमरा इस फोन में आता है। पोको ने एक आकर्षण डिजाइन बनाया है जो कि काफी अच्छा है। इस फोन की प्राइस को लेकर जो फैसिलिटी हमें मिलती है वह काफी अच्छी है।इस फोन में फास्ट चार्जिंग के कारण इस फोन को जल्द ही चार्ज किया जा सकता है। POCO M3 देखने मैं काफी अच्छा लगता है। इस फोन की लुक ऐसी जो इस फोन की तरफ किसी भी व्यक्ति को आकर्षित कर सकती हैं। POCO M3 में कलर भी ज्यादा ब्राइट मिलते हैं।ब्लू(blue) ,येलो(yellow) और ब्लैक(black) आपके पास तीन कलर के ऑप्शन है आपको जो अच्छा लगता है आप उसे ले सकते हैं।