कबूतर द्वारा अनोखे तरीके से की जा रही थी स्मगलिंग। ऐसे अनोखे तरीके जिसमें स्मगलिंग करते हुए पकड़े गए।
सिपाहियों ने एक ऐसे कबूतर को पकड़ा है। जिसकी पीठ पर एक हथेली में कुछ जहरीली गोलियां डाली हुई थी। इन गोलियों की कीमत लाखों में थी। यह जहरीली गोलियां सेहत के लिए बहुत हानिकारक एवं जहरीला पदार्थ थी।
स्मगलिंग के लिए एक कबूतर को ट्रेन किया गया। कबूतर की पीठ पर एक थैली या बैग जैसा लगाया गया। उस हथेली का रंग कबूतर के रंग से मैच किया गया। जिससे देखने में अनोखा ना लगे। फिर थैली के अंदर डाली गई जहरीली गोलियां। फिर कबूतर को बॉर्डर से उठकर दूसरी तरफ भेजा गया।
स्मगलिंग करना अपराध है। पर ऐसी स्मगलिंग करना देश के लिए बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है। इस प्रकार की स्मगलिंग मैं मालिक का पता नहीं चलता और उसको पकड़ा नहीं जा सकता। साथ में यह भी पता नहीं चलता कि वह कहां से उड़ाया गया है और कहां पर जाएगा। जिससे स्मगलिंग को पकड़ पाना बहुत ही कठिन हो जाता है। पर सैनिक बॉर्डर पर जांच पड़ताल तेज किए हुए हैं जिससे वह पूरी तरह से स्मगलिंग को पूरी तरह रोक पाए।
Nice