ये जरूरी Apps आपने इन्स्टाल किए क्या?

👉TOP 5 मोबाइल एप्प(apps) जो हर किसी के फोन में होने चाहिए। जानिए कौन से हैं वह ऐप्स?

👉ऐसे 5 apps जो हर किसी के मोबाइल में होने चाहिए।हर कोई इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना सकता है। जो ऐप आपके हर रोज काम आने वाले हैं।

👉 Degoo -100 GB Free Cloud Storage:-

• अगर आपके फोन की स्टोरेज(storage) काफी कम है। तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही लाभदायक है। और बहुत ही काम आने वाला ऐप है।अगर यह ऐप आपके फोन में होता है। तो आप अपने फोन में कई गुना स्टोरेज को एक्सेप्ट(except) कर पाएगा। यानी आप अपने फोन में बहुत ज्यादा फोटो, वीडियो और ऑडियो को  लाइफ टाइम रख सकते हैं। इस ऐप में आप अपने डाटा का बैकअप(backup) कर सकते हैं। और फिर से अपने फोन में ले सकते हैं। अगर आपका फोन खराब हो जाता है या ऐसा हो जाता है। उसे दोबारा नहीं चला सकते तो आप अपनी ईमेल आईडी के सहारे अपने नए फोन में यह सभी फोटो ,ऑडियो और वीडियोस को पा (recover) सकते है। अगर आप इस में अपने टाटा का बैकअप कर देते हैं तो आप उस डाटा को लाइफ टाइम के लिए रख सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और इसके डाउनलोड 1 मिलियन से ज्यादा है।

👉 RAM Duplicate Photo Remover:-


•अगर आपको फोटो खींचने का ज्यादा शौक है। और आपकी फोन की स्टोरेज काफी कम है। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऐप है।यह ऐप आपके डुप्लीकेट (duplicate)  फोटो को स्कैन करके उन्हें डिलीट कर देता है। यानी आपके सेम (same) फोटो को खोज कर उसे डिलीट कर देता है। इससे आपके फोन की स्टोरेज कम यूज(use) में आती है। और स्टोरेज ज्यादा होने के कारण आपका फोन हैंग भी नहीं होता है। अगर आप खुद से Same फोटो को सर्च करते हैं।और फिर आप उन्हें डिलीट करते हैं। इसमें आपका काफी टाइम लग जाता है। इस ऐप में इतना टाइम नहीं लगता इसमें जल्द ही फोटोस डिलीट हो जाते हैं।इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और डाउनलोड्स 1 मिलियन से भी ज्यादा है।

👉 Easy Video Recorder – Background Video Recorder:-

• यह ऐप हर किसी के फोन में होना चाहिए। महिला हो या पुरुष हर किसी के फोन में होना चाहिए। इस ऐप से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह ऐप एक साधारण वीडियो रिकॉर्डर ऐप नहीं है।इस ऐप से आप कोई भी गलत काम होने से रोक सकते हैं।इस ऐप में आप अपने मोबाइल की स्क्रीन(screen) को बंद करके यानी फोन को लॉक‌ कर के वीडियो शूट कर सकते हैं। और किसी को पता भी नहीं चलेगा।कोई भी पदाधिकारी आपके साथ कुछ गलत कर रहा है। या किसी अन्य के साथ तो वहां पर इस स्क्रीन रिकॉर्डर एप से वीडियो बना सकते हैं।अगर कहीं पर कुछ भी गलत हो रहा हो तो आप इस एप के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जिससे किसी को पता भी ना चले और गलत काम को रोका भी जा सके।इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और डाउनलोड्स 1 मिलियन से भी ज्यादा है।

👉 Vidmate:-

•  अगर आपको किसी भी वीडियो और ऑडियो को डाउनलोड करने में प्रॉब्लम(problem) आ रही है। तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है। इस ऐप में आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं फ्री में। इस ऐप द्वारा डाउनलोड किया गया कोई भी वीडियो या ऑडियो आपके फोन की स्टोरेज में डाउनलोड होता है। इसके वीडियो गैलरी में देख सकते हैं।इस ऐप में किसी भी वीडियो की लिंक डाल कर उस वीडियो को बड़ी ही आसानी और अच्छी क्वालिटी(quality) में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में आप फिल्म और गाने भी डाउनलोड किया जा सकता है। परंतु दोस्तों यह एप्लीकेशन(app) आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने गूगल पर टाइप करना है। vidmate.com इस वेबसाइट(website) पर आकर इस ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं तरह-तरह की वीडियो और ऑडियो को डाउनलोड करके।इसमें आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे यह बिल्कुल फ्री(free) है।

👉 Kinemaster – Video Editor , Video Maker:-

• अगर आप भी फेसबुक(Facebook) व्हाट्सएप(WhatsApp) स्टेटस बनाना चाहते हैं या आप अन्य किसी वीडियो को एडिट करना चाहते हैं वह भी एकदम प्रोफेशनल(professional) तरीके से। तो इसके लिए आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप में कोई भी और किसी भी तरह की वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में आपको ऐसे फिल्टर मिलते हैं जो अन्य वीडियो एडिटर ऐप में नहीं है। इस ऐप में आप एक प्रोफेशनल तरीके से अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में आपको क्रोमा की और लेयर आदि इसमें काफी अच्छे मिलते हैं। इसकी रेटिंग 4.4 है और इसके 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। यह वीडियो एडिटर एप और वीडियो एडिटर आपसे बहुत ज्यादा अच्छा और वर्किंग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/therepub/public_html/wp-includes/functions.php on line 5309