UPDATE – घर बैठे अब आधार कार्ड अपडेट करें : आधार डाउनलोड करें 1 मिनट में

अपने मोबाइल से करो अपने आधार कार्ड में सुधार जानिए कैसे?
अपने नए आधार कार्ड को कीजिए डाउनलोड 1 मिनट में अपने फोन से।

👉 अपने आधार कार्ड में सुधार कैसे करें:-


• अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई भी और किसी भी तरह का सुधार करना चाहते। हो जैसे कि नाम बदलना, जन्मतिथि, बदलना और एड्रेस बदलना तो इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर आप को क्लिक करना है। link:-https://ssup.uidai.gov.in/ssup/

• आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं।तो यह लिंक आपके फोन के ब्राउजर पर जाकर ओपन हो जाएगी और अपने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जोकि (proceed to update Adhaar) इस पर आपको क्लिक करना है।

Update aadhar card

• जब आप इस पर क्लिक कर लेते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज में आपसे यह कुछ इनफार्मेशन मांगेगा। इसमें आपको आपका आधार कार्ड नंबर जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं। और नीचे वेरिफिकेशन कैपचा(Captcha) दिया होगा जैसे नीचे दिया गया है वैसे ही आपको वहीं पर टाइप करना है।और आपको सेंड ओटीपी(Send OTP) के बटन पर क्लिक कर देना है।

Update your aadhar card

• जब आप वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चर डालकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करते हैं।फिर जो नंबर आप के आधार कार्ड में है मोबाइल नंबर पर आपको एक मैसेज आएगा और उस मैसेज में एक ओटीपी होगा वो OTP आपको अगले पेज पर डाल देना है

• जैसे ही आप OTP डालकर पेज पर आगे की तरफ बढ़ते हो। तो वहां पर एक ऑप्शन आएगा (proceed to update Adhar) पर आपको क्लिक करना है।

• जब वहां पर आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने नए पेज पर सभी लिस्ट आ जाएगी आपके नेम , डेट ऑफ बर्थ की और आपके एड्रेस की। फिर आपको उन पर क्लिक करना है ।जिनको आप सुधारना चाहते हैं और वहां पर आपको टर्म एंड कंडीशन लिखी दिखाई देगी उनको आपको ALLOW कर देना है। वहां पर सभी चीजों के आगे लिखा रहता है कि आप इन को कितनी बार चेंज कर सकते हैं।

• जैसे ही आप अपने आधार कार्ड में कोई सुधार करते हैं। (अगर आप किसी भी तरह का सुधार अपने आधार कार्ड में करते हैं तो इसके लिए आपके पास अपना कोई डॉक्यूमेंट होना चाहिए)।  तो आपको वहां पर कोई भी अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है कोई भी जिससे आपके उस सुधार की वेरिफिकेशन हो सके।

• जब आप यह सारा प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हैं तो आप के आधार कार्ड में सुधार सही से कंप्लीट हो जाता है। और फिर कुछ दिनों के बाद आपका नया आधार कार्ड बन जाएगा।

👉 अपने फोन से नए आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें जानिए?

• अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है। इसमें सबसे अच्छा और वर्किंग ब्राउजर गूगल क्रोम ही है बेहतरीन होगा कि आप इसका उपयोग करें।

• ब्राउज़र ओपन करने के बाद वहां पर आपको टाइप करना है कि uidai.com ।फिर आपको यह सर्च करना है और जो सबसे पहले वेबसाइट आती है उस पर आपको क्लिक कर लेना है उस वेबसाइट का नाम UIDAI होगा, उसे ओपन कर लेना है।

• जैसे ही आप साइट को ओपन करते हैं तो उस पेज पर एक ऑप्शन होगा Get Adhaar के नीचे और थोड़ा साइड में आपको एक ऑप्शन और मिलेगा डाउनलोड आधार। आपको डाउनलोड आधार पर करना है क्लिक।

• जब आप वहां पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर, समय -दिनांक और वेरिफिकेशन Captcha यह आपको हमेशा सही से भरना है वरना आप आधार कार्ड में  सुधार नहीं कर सकते हो भर देना है।और सेंड ओटीपी बटन पर कर देना आपको क्लिक।

• जैसे ही आप ओटीपी डाल देते हैं तो वहां पर तीन ऑप्शन आ जाएंगे। आप अपने हिसाब से टिक मार कर सकते हैं ।यह आप अपनी मर्जी के अनुसार यस या नो कर सकते हैं।इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।

• जैसे ही यह सारा प्रोसेस करके आप आगे की तरफ बढ़ते हैं। तो वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा डाउनलोड आधार कार्ड जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आधार कार्ड पीडीएफ (pdf) में डाउनलोड हो जाएगा।

• जब आप अपने आधार कार्ड की पीडीएफ को ओपन करते हैं ।तो वहां पर आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा।
आपको पासवर्ड में अपने नाम के पहले 4 शब्द टाइप करने जो की कैपिटल अक्षरों में होने चाहिए हैं।और फिर आपका जन्म किस वर्ष में हुआ था वो भी टाइप करना है।

• उदाहरण :- नेम     Rajkhumar
              जन्मतिथि 01/01/1990
    
फिर इसका पासवर्ड होगा की RAJK1990  अगर आपको अभी भी पासवर्ड समझ में नहीं आया है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको बता दिया जाएगा।

• अगर यह सारा काम करते वक्त किसी भी तरह का error आए तो आपको घबराना नहीं है। इसकी वजह साइट में कुछ गड़बड़ी हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *